
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को सराहनीय सम्मान से नवाजा गया,पौड़ी जिले से चार पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक रणबीर चंद रमोला, उप निरीक्षक वेद प्रकाश, आरक्षी अमरजीत तथा आरक्षी एलआईयू
राकेश को सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एलआईयू में आरक्षी पद पर तैनात राकेश को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीजीपी के द्वारा सम्मानित किया गया है।
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात पुलिस के जवानों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा सम्मान करते हुए सराहनीय सेवा मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया, जिला पौड़ी से पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया जिसमें एलआईयू विभाग में तैनात आरक्षी राकेश को भी डीजीपी के द्वारा सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया,राकेश कुमार ने अपने विभाग के लिए कई ऐसे कार्य किए हैं जिनसे पुलिस को भी काफी सहायता मिली है।
आपको बता दें कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं इसलिए भी एलआईयू का कार्य काफी चुनौती भारी हो जाती है,लेकिन सभी चुनौतियों पर खरा उतरते हुए राकेश ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।