Nitya Samachar UK
टिहरी:टिहरी जिले के चंबा में सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर भर भराकर पहाड़ी का मालवा गिर गया,जिसकी वजह से कार में बैठे तीन लोगों के दबने की खबर आ रही है,हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार पहाड़ दरक रहे हैं, आज टिहरी जिले के चंबा में पुलिस थाने में समीप पहाड़ी से मालवा सड़क पर गिर गया जिसकी वजह से सड़क पर खड़ी कार दब गई, बताया जा रहा है की कार में चार महीने के बच्चे सहित तीन लोग सवार थे,मलबे में दबी कार को और दबे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने कार्य शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार में पूनम खंडूड़ी पत्नी सुमन खंडूड़ी, उनका चार मांह का बच्चा और सरस्वती देवी बैठी थी।