
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी देहात की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। घटना में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली। पुलिस की ओर से चली एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बदमाश की पहचान मुस्तकीम निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
घटना के बाद जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने रानीपोखरी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद वह बदमाश से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में मुस्तकीम ने देहरादून में एक बच्चे का अपहरण किया था। जिसको छोड़ने की एवज में मुस्तकीम ने दो लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस टीम ने उस दौरान बच्चों को तो सकुशल बरामद कर लिया था। लेकिन मुस्तकीम तभी से लगातार फरार चल रहा था।
देर रात रानी पोखरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग गया पीछा करने पर पुलिस और एसओजी देहात की मुस्तकीम से मुठभेड़ हो गई। आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस और एसओजी देहात की टीम मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।