
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कांग्रेस नेता ऋषिकेश निवासी राजपाल खरोला को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस ने राजपाल खारोला को ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिया है। उनको राजस्थान के चूरू लोकसभा सीट का ऑब्जर्वर बनाया गया है।
कांग्रेस नेता राजपाल खरोला को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी है। इससे राजपाल खरोला की हाईकमान में पकड़ को आसानी से समझा जा सकता है। उन्हें राजस्थान जैसे खास राज्य की चूरू लोकसभा सीट के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है। राज्यपाल खरोला को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि राजपाल खरोला राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। वह ऋषिकेश विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव लड़ कर अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर भी दे चुके हैं। शहर से राज्य तक की राजनीति में सक्रिय रहने वाले राजपाल खरोला पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
राजपाल खरोला का कहना है कि जो जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने उनको सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वह यह बड़ी जिम्मेदारी देने पर सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। चुनाव के दौरान वह अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जनता का क्या रुख है यह अभी से पता चलने लगा है। बता दें कि राजपाल खारोला को यह जिम्मेदारी मिलने से ऋषिकेश का नाम राजस्थान चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराता नजर आएगा।