ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे का जायजा लेने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने IDPL स्थित हाकी मैदान का जायजा लिया। इस मौके पर CM धामी ने कहा प्रधानमंत्री की इस जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी लोग वृहद स्तर पर कार्य कर रहे हैं, कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के लोगों का प्रधानमंत्री मोदी से लगाव रहा है यही कारण है
हर जनसभा मे PM के कार्यक्रम मे जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। निरिक्षण के दौरान कैबनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नि. वर्तमान मेयर अनिता ममगाई, जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।