Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:टिहरी से दुःखद खबर आ रही है, यहां झील से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि SDRF डीप डायविंग टीम ने टिहरी झील से कोटी कॉलोनी घाट के पास से एक बच्चे का शव बरामद किया है। दूसरे की तलाश जारी है। बच्चे की शिनाख्त की जा रही है। अभी नई टिहरी से 2 बच्चे गुमशुदा हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि हो न हो यह उसी बच्चे शव हो। समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। दूसरे की तलाश जारी है।