
Nitya Samachar UK
पौड़ी पंचूर गाँव:उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ आज दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उनकी कर्मभूमि से लेकर जन्मभूमि तक जश्न मनाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. यहां योगी की मां, भाई-बहन और तमाम गांव के लोग जश्न मना रहे हैं. ढोल-नगाड़ों की थाप पर योगी आदित्यनाथ के गांव में होली खेली जा रही है. सीएम योगी के घर पर बड़ी तादाद में लोग परिजनों को बधाई देने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी सावित्री देवी और उनकी बहन शशि भी इस मौके पर खूब उत्साहित नजर आ रही हैं.
