Nitya Samachar UK
रुड़की:भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की रुड़की मे सड़क हादसे मे गंभीर चोटे लग गई हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर की कार का दिल्ली से घर लौटते समय रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेटर की कार रेलिंग से जा टकराई जिससे कार भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई वंही हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई जिसकी वजह से कार में भी आग लग गई।