
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्गाश्रम की कुटिया नम्बर 13 में बाबा हरभजन दास शाह ने बाबा रामानंद सरस्वती को सिर पर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद बाबा हरभजन दास मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या को लेकर आसपास में रहने वाले बाबाओं पूछताछ की। पुलिस ने बाबा रामानंद का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक दो कुटियाओं के बीच सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद और बाबा हरभजन दास के बीच विवाद हुआ।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक बाबा रामानंद सरस्वती स्वर्गाश्रम की कुटिया नंबर 13 में वर्ष 2001 से रह रहे हैं। जबकि बाबा हरभजन दास शाह वर्ष 2010 से कुटिया नंबर 13 के दूसरे क्षेत्र में रह रहे हैं। दोनों कुटिया के बीच सीमा के विवाद को लेकर कई बार आपसी बहस हुई। जिसका निस्तारण दोनों बाबाओं ने आपस में बैठकर निपटाया। मगर मामला कभी थाने तक नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद और बाबा हरभजन दास के बीच फिर से विवाद हुआ। इस दौरान हरभजन दास ने बाबा रामानंद के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे बाबा रामानंद लहूलुहान हो गए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बाबा रामानंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह नजारा देख बाबा हरभजन दास मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई और जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हत्या को लेकर आसपास में रहने वाले बाबाओं से पूछताछ की। एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद फरार हुए बाबा हरभजन दास की तलाश शुरू कर दी गई है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अन्य कई प्रकार के साक्ष्य भी पुलिस टीम घटनास्थल से जुटा रही है।