Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तपोवन क्षेत्र में आधी रात को भालू दिखाई देने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि भालू के सामने कोई शख्स नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। भालू के एक घर में घुसकर बाहर निकलने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।हालांकि यह वीडियो चार सितंबर का बताया जा रहा है।
स्थानीय निवासी गोपाल शर्मा ने बताया की पिछले कुछ समय से भालू इस क्षेत्र ने देखा जा रहा है,भालू को अब तक दो बार देख चुके हैं,भालू के दिखाई देने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग ने लोगों से पूछताछ की और भालू को आसपास में काफी तलाश किया। लेकिन भालू का कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर के आधार पर भी वन विभाग ने भालू को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन भालू अंधेरे में कहां गुम हुआ पता नहीं चला।
वन दरोगा विजेंद्र चौहान ने बताया कि घटना करीब 20 दिन पुरानी है। जब भालू के तपोवन क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना मिली थी। सीसीटीवी कैमरे की वायरल हो रही फुटेज भी उसी समय की है। फिलहाल जांच में यही पता चला कि भालू भटकते हुए रिहाइशी इलाके में पहुंचा और फिर किसी तरह वापस जंगल में चला गया। दोबारा भालू के क्षेत्र में दिखाई देने की कोई सूचना नहीं है।