

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एक उम्र ऐसी जहां तक पहुंचते-पहुंचते लोग अस्वस्थ और रिटायरमेंट की कगार पर होते हैं, लेकिन ऋषिकेश का एक ऐसा व्यक्ति जिसने सभी के सामने गजब की मिसाल पेश की है,58 वर्ष के कुलदीप असवाल साइकिल से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच गए,उनका यह जोश देखकर सभी लोग हैरान हैं, ब्लू राइडर ग्रुप के सदस्य इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
ऋषिकेश से चार दिन पहले केदारनाथ दर्शन के लिए निकले कुलदीप असवाल आज बाबा केदार के दर पर पहुंच गए हैं, कुलदीप असवाल आज चौथे दिन दोपहर में केदारनाथ के धाम पहुंचे,वह ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट हैं जो साइकिल से केदारधाम पहुंचे हैं, उनकी यह मन से इच्छा थी कि वह साइकिल से पहुंचकर 16 जून 2013 की भीषण आपदा में बेमौत मारे गए उन आत्माओं को अपनी ओर से और साईकिल ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें और आज बाबा केदार धाम पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पुण्य आत्माओं की शांति के लिए केदार बाबा में प्रार्थना की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलदीप असवाल चार दिन में केदार पहुचे, उनका पहला पड़ाव ऋषिकेश से श्रीकोट श्रीनगर में रहा, दूसरा पड़ाव कुंड, तीसरा पड़ाव गौरीकुंड, चौथा पड़ाव आज केदारनाथ रहेगा और कल ऋषिकेश के लिए वापसी करेंगे।
ब्लू राइडर्स अध्यक्ष/प्रबंधक ज्योति शर्मा एवं शैलेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता ने कहा कि ऋषिकेश पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा,आज इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, विजेंद्र रतूड़ी, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, मुकेश कृषाली, प्रकाश डोभाल, साहिल जुगलान, आशु व्यास, आदि साइकिललिस्टों ने गंगा मैया से उनकी सफल यात्रा की प्रर्थना की, और कहा हम सबको उन पर गर्व है।
