

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश की आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घर के बाहर अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ बैठी महिला को एक सवारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है। टक्कर लगने से महिला और उसका बेटा मौके पर ही बेहोश हो गया। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह मां बेटे को उठाकर ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। जहां मां और बेटे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चालक नशे में वाहन चला रहा था। जिसकी वजह से यह घटना घटी है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकरे मोड़ पर पहले वाहन कुछ देर खड़ा रहा। जिसके बाद अचानक वाहन ने तेजी से स्पीड पकड़ी और घर के बाहर बैठे मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। घायल महिला की पहचान सरिता और उसके बेटे की पहचान कुनाल के रूप में हुई है। मामले में घायल की बहन सुनीता ने पुलिस को शिकायत देकर वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया की रविवार की दोपहर को एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए घर के बच्चे को लेकर बैठी महिला को टक्कर मार दी जिसमे महिला और बच्चा घायल हो गए थे दोनो को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है जहां महिला और बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है,वाहन चालक मौके से फरार हो गया है उसकी तालाश जारी है,जबकि वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
