Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 25 फरवरी 2024:ऋषिकेश: ऋषिकेश देहरादून रोड पर बीच सात मोड़ के निकट एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने से दो कार आपस में टकराई है।ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों का आमने की भिड़ंत हो गई,इस दौरान पीछे से आ रही दो कार भी टकरा गई। चारों कार के आपस में टकराने के बाद भी गनीमत रही कि कार सवार को गंभीर चोट नहीं आई,कर सवार सहित आने जाने वालों की भी जान बाल बाल बची।
राहगीर नवीन चंद पाण्डेय के मुताबिक देर रात देहरादून की ओर से एक कार ऋषिकेश आ रही थी। जबकि दूसरी कार ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही थी। सात मोड़ के निकट अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान देहरादून की ओर से आ रही दो अन्य कार भी दुर्घटनाग्रस्त कारों से तेज गति होने के कारण टकरा गई। चारों कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी हो गई। कार सवार लोगों में इस दौरान चीख़ पुकार मच गई। राह चलते लोगों ने घटना को देखा तो वह मदद के लिए रुके। कार सवार लोगों को बाहर निकाल कर उनका हाल-चाल पूछा। सभी कार सवार सुरक्षित पाए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं अपनी जान बचाने पर भी कार सवार लोग भगवान का शुक्रिया अदा करते नजर आए। प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि जिस प्रकार चारों कर आपस में टकराई उसे देखकर लग रहा था की घटना में कई लोग घायल हुए होंगे।