

Nitya Samachar UK
हरिद्वार:“सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का” हरिद्वार में ऐसा ही मामला सामने आया है,बीजेपी नेता के परिवार की हनक थमने का नाम नहीं ले रह है, गुरुवार शाम को बीजेपी नेता के परिजन और उनके साथियों ने बीच बाजार एक बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,बताया जा रहा है कि युवक की गलती इतनी थी कि उसकी बाइक कार से छू गई थी, बीजेपी नेता के परिजन और उसके दोस्तों ने बस इस्तनी से बात पर उसकी धुनाई कर दी।
https://youtu.be/Ka9_IpqUG_w
सत्ता में भाजपा है शायद इसीलिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भाजपा के परिवार को गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया है, ऐसा हम नहीं बल्कि बीते 1 महीने में आए मामलों को देखकर तो यही लग रहा है, बीते 1 मई को जिस तरह से यात्रियों को पेट्रोल पंप पर पीटा गया और आज एक बार फिर से उसी परिवार के पंप के मालिक ने रानीपुर मोड़ स्थित एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसकी बाइक सहगल साहब की गाड़ी से छू कर गई थी, हैरानी की बात यह है कि अकेले युवक को कई लोग पीट रहे थे लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव का प्रयास तक नहीं किया, हालांकि मारपीट करने वालों में से ही एक युवक ने मार खा रहे बाइक सवार को छुड़ाया उसे वहां से लेकर चलता कर दिया,
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ दिन पहले बस स्टैंड के पास एक पेट्रोल पंप पर भी बीजेपी नेता के परिजनों ने एक यात्री को सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी थी की तेल डलवाने के लिए गाड़ी गलत स्थान पर लगादी थी,बस इस बात पर बीजेपी नेता के बेटे और उसके कर्मियों ने लाठी-डंडों से कार सवार की धुनाई कर दी थी, गुरुवार को भी एक बार फिर पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सत्ताधारी सफेदपोश नेता होने की वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रही है।

