



Nitya Samachar UK
देहरादून:कांग्रेस ने एक ऐसा गजब का निर्णय लिया है जिसको सुनने के बाद सभी हैरान है,चंपावत में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है,लेकिन उप नेता सदन भुवन कापड़ी को दरकिनार करते हुए प्रचारकों की सूची से नाम ही गायब कर दिया।

चंपावत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही एक बार फिर से उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है। नामांकन के बाद चुनावी सभाएं एवं रैलियो की भीड़ चुनाव में पार्टियों की गंभीरता को दिखा रहा है। देश एवं प्रदेश की मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुकी है । इस बार ताजा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा से हराने वाले एवं उप नेता सदन भुवन कापड़ी का नाम गायब है। जिसके बाद फिर से कांग्रेस के भीतर गुटबाजी का माहौल पैदा हो गया है। भुवन कापड़ी के समर्थकों का कहना है कि वह सिर्फ उप नेता सदन ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को हराने वाले प्रत्याशी हैं,ऐसे में उनका नाम स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब करना एक बहुत बड़ी सियासी साजिश है तथा कांग्रेस हाईकमान को इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।







