Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बारिश के कारण रायवाला के पास सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया,जल स्तर बढ़ने की वजह से नदी में गए एक महिला सहित 8 लोग टापू पर फंस गए,इसकी सूचना रायवाला पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने सभी का सफल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला।
नदी में फंसे हुये व्यक्तियों का नाम / पता –
1-सुमित शुक्ला पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सलेम पुर थाना पीहानी हरदोई उम्र-25 वर्ष
2-दीपक पुत्र ब्रजपाल ग्राम खाईखेडी थाना मुजफ्ऱनगर उम्र-23 वर्ष
3-रघुवीर पुत्र शोभाराम निवासी धोरेला थाना बंजीरगंज जिला बंदायू उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष
4-सत्यम पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सलेम पुर थाना पीहानी हरदोई उम्र-23 वर्ष
5-सचिन पुत्र कन्हैया लाल ग्राम धीरपुर थाना मदनापुर जिला शांहजहांपुर उम्र-21 वर्ष
6-बलराम पुत्र मोहन मांझी ग्रामस केसरी थाना इकमा जिला छपरा बिहार उम्र-24 वर्ष
7-कोमल सिंह चौहान पुत्र सुन्दर सिंह चौहान निवासी रायवाला उम्र-42
8-बबली देवी पत्नी कोमल सिंह चौहान निवासी रायवाला उम्र-35वर्ष
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष भुवनचन्द्र पुजारी
2-उ0नि0 नीरज त्यागी
3-कानि0752 रविन्द्र
4-चालक धरमवीर