Nitya Samachar UK
Rishikesh 26 जनवरी:ऋषिकेश प्रेस क्लब में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने जंगे आजादी के नायकों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को बीटीसी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में ऋषिकेश के पत्रकारों ने 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर पत्रकारों ने जंगे आजादी के नायकों को याद किया।इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी,पूर्व अध्यक्ष मनोहर काला,सुदीप पंचभैया,संरक्षक जितेंद्र चमोली, महामंत्री विनय पाण्डेय, संरक्षक अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, आलोक पंवार, गणेश रयाल, सूरजमणि सिल्सवाल, हरीश भटट, राजेंद्र भंडारी, रणवीर सिंह, मनीष अग्रवाल, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।