Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बाइक चोरी कर उसके पार्ट्स बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई बाइक का चेचिस और इंजन बरामद किया है। बाइक के ज्यादातर पार्ट्स आरोपी खोल कर बेच चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले रोहित की बाइक 30 दिसंबर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई थी। पुलिस के पास मामला पहुंचा तो मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। बताया बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर स्थित एक घर के अंदर छिपे बैठे चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम सचिन राजभर और पीयूष चावला है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रुपयों के लालच में बाइक चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। पुलिस से बचने के लिए बाइक के पार्ट्स खोलकर बेचने की बात बताई है। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक का चेचिस और इंजन ही पुलिस बरामद कर पाई है। मामले की अधिक जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटाने में लगी है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में आईएसबीटी चौकी प्रभारी अमित कुमार आरक्षी संदीप छाबड़ी सचिन सैनी तेज सिंह शामिल रहे।