Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती के PWD तिराहे पर हुए बस हादसे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए हैं,इस हादसे में बस में सवार लगभग 65 लोगों के अलावा सड़क पर चल रहे तकरीबन 1 दर्शन से अधिक लोगों की जान बाल-बाल बच गई,हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,आप भी देखें हादसे का यह वीडियो
मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मानंद मोड़ पर एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई बस पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जान बचाने के लिए लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर मुनी की रेती थाना से पुलिस फोर्स पहुंची। घायल यात्रियों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा है। उपचार के दौरान अस्पताल में एक महिला यात्री ने दम तोड़ दिया।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार की शाम 4:30 बजे एक प्राइवेट बस भद्रकाली मंदिर से होते हुए मधुबन आश्रम के निकट बस पार्किंग में आ रही थी। ब्रह्मानंद मोड़ के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लहराने लगी। देखते ही देखते वक्त पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार करीब 65 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्री जान बचाने के लिए मदद को चिल्लाते हुए सुनाई दिए। नजारा देख सबसे पहले टेंपो संचालक यात्रियों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो चालकों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला। मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस से भेजा गया है। उपचार के दौरान सरकारी अस्पताल में महिला यात्री इंदु (60) ने दम तोड़ दिया। सड़क पर बस पलटने की वजह से यातायात भी अवरुद्ध हुआ। तत्काल क्रेन बुलाकर बस को भी सीधा करा कर सड़क के किनारे कराया गया। बताया बस उत्तर प्रदेश के बलिया से यात्री लेकर मुनिकीरेती क्षेत्र में पहुंची थी। यात्रियों को नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए जाना था। बस ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी है।
इस हादसे ने उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई विभागों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए है,बलिया से चलकर ऋषिकेश पंहुची 58 सीटर बस में आखिर 65 यात्री कैसे सवार होकर यहां तक पंहुच गए,यह हैरान करने वाला है,आखिर कहां सोए थे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग,पुलिस और उत्तराखंड का परिवहन विभाग,हैरान करने वाली बात तो यह है की 1000 किलोमीटर से अधिक का सफर करने वाली इस बस ने कई आरटीओ और चेकपोस्टों को पास किया होगा,आखिर क्यों किसी को नजर इस बस में भरे यात्रियों पर नहीं पड़ी।