Nitya Samachar UK
देहरादून:उत्तरकाशी में बीते रोज देर शाम हुए बस हादसे में मध्य प्रदेश के 25 यात्री और नैनीताल के बस परिचालक की मौत हो गई है,जिस जगह पर हादसा हुआ था वहां पर आज सीएम धामी के साथ एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पंहुचे,हादसे में हुई मौत के बाद सभी शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है, घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद मिलेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है, हमने पोस्टमॉर्टम कर पार्थिव शरीरों को देहरादून रवाना कर दिया है,पार्थिव शरीरों को ले जाने के लिए एयर फोर्स के विमान मांगे हैं,एयर फोर्स के विमान इन पार्थिव शरीरों को खजुराहो लेकर पहुंचेंगे, जहां से यह पार्थिव शरीर वाहनों के माध्यमों से अलग-अलग गांव जाएंगे,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स से विमान देने का आग्रह किया है,
शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई,ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई,मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं,उनका इलाज जारी है, उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे, घायलों का इलाज नि:शुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे।