Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: IDPL सिटी गेट के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने की वजह से व्यक्ति ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने शिकायत देकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिवाजीनगर स्थित गली नंबर 34 निवासी रामपाल (54) पुत्र इमरतलाल घर के किसी काम के लिए रविवार की रात निकला था। आईडीपीएल में सिटी गेट के पास हाईवे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने उसे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रामपाल की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि रामपाल पेशे से ड्राईवर है। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। रामपाल के भाई सचिन ने शिकायत दी है। मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।