


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहा लगातार डेंजर जोन बनता जा रहा है। एक के बाद एक बेकाबू ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। फिर भी श्रीनगर की पीडब्ल्यूडी एनएच डिविजन इन हादसों को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।
ऐसा ही एक नया मामला फिर से सामने आया है। रेत से भरा एक डंपर भद्रकाली से आते हुए बेकाबू हो गया। ब्रेक फेल होने की वजह से डंपर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक आश्रम की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया। गनीमत रही की डंपर सवार ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटें आई और उनकी जान बच गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है की घटना रात 10:15 बजे की है। जिस समय ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पीडब्ल्यूडी के तिराहे पर ट्रैफिक बिल्कुल नहीं था। यदि ट्रैफिक होता तो यहां बड़ा हादसा हो जाता घटना में तिराहे पर तैनात पुलिस कर्मी और एक स्कूटी सवार दो युवकों की जान बाल बाल बची है। ज्यादातर इस तिराहे पर हमेशा सैकड़ो वाहनों और लोगों की भीड़ मौजूद रहती है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई दफा इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपने जवान कमा चुके हैं और कई बार लोगों की जान जाते-जाते बची है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि घायल ड्राइवर की पहचान गुरदेव सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार और हेल्पर की पहचान गुरु चरण निवासी वीरभद्र ऋषिकेश के रूप में हुई है।

