
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। भरत विहार में सात निर्माणाधीन मकानों को एमडीडीए के सील कर दिया है। प्राधिकरण ने यह कार्रवाई एसडीएम कार्यालय की ओर से गठित टीम के साथ की। दावा है कि संबंधित भूमि डीएम देहरादून के नाम पर दर्ज है। लिहाजा, सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के सहायक अभियंता अजय मलिक के मुताबिक एसडीएम कार्यालय की ओर से एक टीम गठित की गई, जिसमें प्राधिकरण के अफसर भी शामिल हैं। भरत विहार क्षेत्र में खसरा नंबर 279 की भूमि जिलाधिकारी देहरादून के नाम दर्ज होने की बात एसडीएम कार्यालय ने कही है, जिसके चलते संबंधि भूमि पर निर्माणाधीन सात मकानों को सील कर दिया गया है। इस बाबत संबंधित लोगों को भी अवगत कराया गया है। अब प्राधिकरण मामले में आगे की कार्यवाही में जुटा है।
MDDA सहायक अभियंता ने कहा
ऋषिकेश: भरत विहार में एक प्लाटिंग को भी एमडीडीए ने अवैध माना है। सहायक अभियंता अजय मलिक ने बताया कि प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए जा चुके हैं। फिलहाल संबंधित लोगों को कुछ दिन का समय दिया गया है। बावजूद, वह निर्माण को नहीं हटाते हैं, तो प्राधिकरण ध्वस्तीकरण कार्रवाई करेगा। क्षेत्र में एकाएक हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम ने यह दिया बयान
ऋषिकेश। भरत विहार में एक प्लाटिंग को भी एमडीडीए ने अवैध माना है। सहायक अभियंता अजय मलिक ने बताया कि प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए जा चुके हैं। फिलहाल संबंधित लोगों को कुछ दिन का समय दिया गया है। बावजूद, वह निर्माण को नहीं हटाते हैं, तो प्राधिकरण ध्वस्तीकरण कार्रवाई करेगा। क्षेत्र में एकाएक हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।