Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने पर कोतवाल रवि सैनी को और महिला डेस्क में पारिवारिक विवाद सुलझाने वाली कॉन्स्टेबल रेखा राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर दोनों को प्रशंसा पत्र और शाल ओढ़ाकर हौसला अफजाई की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी लगातार अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए शहर की जनता और व्यापारियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करे हुए हैं। कानून व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से बनाए हुए हैं। इसलिए उनको सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करने का प्रयास किया गया है। रेखा राणा महिला डेस्क में बैठकर पारिवारिक विवादों का निपटारा बेहद ही सौम्या तरीके से करने में लगी हैं। उनकी मधुर वाणी और समझाने का प्रयास इस प्रकार का होता है कि जैसे कोई घर में बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को गलती करने पर समझाते हैं। इसको को देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया है। जिससे कि उनमें और ज्यादा आत्मविश्वास पैदा हो।
मौके पर रमेश अरोड़ा सीमा रानी शिव सिंह बिष्ट यशोदा रतूड़ी आशीष जोशी सीताराम विपुल कुमार संजय शर्मा सुशील सैनी लक्ष्मण सैनी अनिल भगत पंकज वर्मा सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।