
Nitya Samachar UK
नरेन्द्र नगर: मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन खिलाड़ी योजना की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 14 आयु वर्ग बालक-बालिका जो की जिला खेल क्रीड़ा मैदान नरेंद्र नगर में 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी के छात्र नैतिक चमोली(10 से 11 आयु वर्ग ) ,आयुष सेमवाल (12 से 13 आयु वर्ग ) एवं छात्रा सोनाक्षी घणाता (12 से 13 आयु वर्ग ) का चयन अपने अपने आयु वर्ग में टॉप 25 उदीयमान खिलाड़ी में हुआ है । जिसमें पुरस्कार स्वरूप इन तीनों चयनित खिलाड़ियों को18000 रुपये वार्षिक ( 1500 रू मासिक) प्रदान किया जाएगा । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विपिन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि तीनों विद्यार्थियों द्वारा पूरे वर्ष इन गतिविधियों का अभ्यास निरंतर किया गया तभी इन्हें सफलता हासिल हुई है।
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय के तीनों चयनित उदीयमान खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों के चयन का सारा श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विपिन सिंह रावत को दिया।