Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बीते दिनों ऋषिकेश में लगातार हुई बारिश के चलते गंगानगर की कई गलियां जलमग्न हो गई थी,साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था,जिसकी वजह से काफी नुकसान लोगों को झेलना पड़ा था,सीवर की लाइन पुरानी और पतली होने की वजह से लाइन चोक हो गई थी,इसको लेकर आज गंगानगर के लोग पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंप कर नई लाइन बिछाने की मांग की है।
आज समाज सेवी एकांत गोयल के नेतृत्व में गंगा नगर का एक प्रतिनिधि मण्डल जल निगम में परियोजना प्रबंधक एस के वर्मा से मुलाकात की और पूरे गंगा नगर में नई सीवर लाइन डालने के लिए ज्ञापन दिआ, संभंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की इसी साल नवंबर मे पूरे गंगा नगर की सीवर लाइन को बड़े पाइप डालकर बदला जायगा,ये काम हम लोगो के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होंगी,एकांत गोयल ने कहा कि मेरा प्रयास एक नया गंगा बनाने का जारी रहेगा।
उत्तराखंड पेयजल निगम ऋषिकेश इकाई के परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि जर्मन बैंक पोषित योजना के तहत ऋषिकेश में कुल 71 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी जिसमें महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सबसे पहले सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा,पहले चरण में गंगा नगर से सीवर लाइन डालने का शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में पंकज शर्मा,कमल अरोड़ा,अतुल कुमार जैन,ए के मित्तल,अंकित शर्मा,राज कुमार,रमेश अरोड़ा और प्रवीण शामिल थे।