
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश पुराना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के द्वारा बनाई गई सड़क जानलेवा होती जा रही है इस सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है गुणवत्ता की कमी की वजह से सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है, ऋषिकेश के कांग्रेसी पार्षदों,अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने आज पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बंद सड़क को खुलवाने एवं नए रेलवे फीडर मार्ग की मरमत के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है, वहीं इस मामले में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुरादाबाद डीआरएम से सड़क के दुरुस्ती करण को लेकर फोन से वार्ता करते हुए निर्देश दिए हैं।
एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने कहा की रेलवे स्टेशन के समीप कुंभ मेले के दौरान यह नया डायवर्जन मार्ग बनाया गया था लेकिन इस मार्ग की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है इस मार्ग पर प्रत्येक दिन शहर वासियों, यात्रियों, ऐम्स जाने वाले एंबुलेंस मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दुपहिया वाहन वाले रोज गिरकर चोटिल होते हैं लेकिन सरकार और प्रशासन के लोग इस सड़क पर आंखों में पट्टी बांधकर चलते हैं, साथ ही यह भी कहा कि डेढ़ वर्ष में तीन बार इस सड़क की मरम्मत हो चुकी हैं लेकिन शायद यह कमीशन खोरी की भेंट चढ गया, इसलिए जब तक यह मार्ग की मरमत नहीं हो जाती तब तक जिलाधिकारी महोदय शीघ्र पुराने मार्ग को खोलने के लिए रेलवे को आदेशित करें ताकि इस सड़क पर चलने वाले आम जनमानस की जान बच सकें
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि हमारे जिम्मेदार नेताओं को अपनी चुनाव की चिंता एव अपने कामों चिंता रहती है लेकिन जन सुविधाओं पर इनका ध्यान नहीं है
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों ने पार्षद दल नेता मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पवार, कांग्रेस नेता दीपक जाटव, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद जगत नेगी, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चौहान, एडवोकेट अतुल यादव, राजेंद्र पंत, पुष्कर बंगवाल, समाज सेवी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, बी.एस. पयाल, सरोजनी थपलियाल, जितेंद्र पाल पाठी, कपिल शर्मा, अभिनव मलिक, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, राजेश साहनी, बबिता रावत, आदित्य पाल, आदि उपस्थित थे।
मंत्री अग्रवाल ने डीआरएम को फोन पर दिए पुराना रेलवे मार्ग को बनाने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त पुराना रेलवे मार्ग को बनाने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को फोन पर निर्देश दिए। मंत्री ने जल्द ऋषिकेश पहुंचकर क्षतिग्रस्त मार्ग का मुआयना करने को भी कहा।
शुक्रवार को मंत्री ने पुराना रेलवे मार्ग से ऋषिकेश से देहरादून जाते वक्त मौके पर उतरकर मुरादाबाद डिवीजन के उच्चधिकारी डीआरएम अजय नंदन से दूरभाष पर वार्ता की। मंत्री अग्रवाल जी ने डीआरएम अजय नंदन को मौके से ही क्षतिग्रस्त मार्ग की वास्तविक स्थिति बताई।
मंत्री ने डीआरएम को बताया कि ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन के समीप मार्ग पर में वृहद स्तर के गढ्ढे हो गए हैं। जिस पर छोटे ही नहीं बड़े वाहन भी असुविधा के साथ आवागमन करते हैं। बताया कि रात्रिकाल में इस मार्ग से गुजरना मुश्किलभरा रहता है।
मंत्री ने बताया कि कई बार इस मार्ग से जाते वक्त लोग चोटिल भी हो जाते हैं, साथ ही एक मृत्यु भी इस मार्ग पर हो चुकी है। उन्होंने डीआरएम को बताया कि बाहरी मार्ग से नगर के आंतरिक मार्ग को जोड़ने के चलते यह व्यस्तम मार्गों में से एक है।
मंत्री ने बताया कि इस मार्ग से अधिकांश विद्यालयों की बसें, अस्पतालों की एंबुलेंस तक गुजरती है, ऐसे में इस मार्ग का बनना अतिआवश्यक है। मंत्री अग्रवाल ने मार्ग की वास्तविक स्थिति बताकर डीआरएम अजय नंदन को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल्द ऋषिकेश पहुंचकर क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण किया जाए। जिससे इस मार्ग पर आवागमन सुविधाजनक हो सके।