
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:इंद्रमणि बडोनी चौक के पास स्थित नटराज होटल में अजगर की सूचना से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चंद्रभागा नदी से अजगर किसी तरह होटल में पहुंचा है।
वन विभाग के मुताबिक दोपहर नटराज होटल के कर्मचारियों ने होटल में एक अजगर को देखा। जिसे देखते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। होटल में ठहरे मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए तत्काल वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। जिसे सुरक्षित वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया है।
वन विभाग के कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 4 फीट रही होगी। चंद्रभागा नदी पास में होने की वजह से संभवत नदी से ही अजगर किसी तरीके से होटल में पहुंचा है। बताया पहले भी कई बार नदी से होटल और रिहायशी इलाके में अजगर पहुंचा है।