

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लाख कोशिशों के बावजूद भी साइबर क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, पौड़ी जिले के एक डॉक्टर से साइबर अपराधियों ने 1.25 लाख रुपए खाते से साफ कर दिए। शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने एक लाख रुपए की रकम पीड़ित के खाते में वापस पहुंचा दी है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले डॉ मनोज कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन 1.25 लाख रुपए की रकम साफ कर दी थी। मामले में डॉक्टर की ओर से साइबर सेल को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी देकर रकम वापस दिलाने की मांग की गई। कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने ट्रांसफर किए गए खाते को फ्रीज करवाते हुए तत्काल एक लाख रुपए की रकम वापस पीड़ित के खाते में पहुंचा दी है। जबकि कुछ रकम खाते से विड्रोल होने की वजह से रिकवर नहीं हो पाई। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित डॉ मनोज कुमार ने रकम वापस मिलने पर साइबर सेल और पुलिस का आभार व्यक्त किया है। रकम वापस आने वाली टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, आरक्षी अरविंद राय, विमला नेगी शामिल रही।
