
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कोयल घाटी एम्स रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के ठेकेदार की लापरवाही से एक फल विक्रेता की जान खतरे में पड़ गई। दरअसल बिल्डिंग की छत से सामग्री ढोने वाली ट्राली अचानक नीचे फल बेच रहे विक्रेता के ऊपर गिर पड़ी। इससे पहले ट्रॉली बिजली की तारों में भी टकराई। घटना में फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि बिजली गुल होने के साथ खंबा भी तिरछा हो गया है।
बता दें कि जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग के छत से ट्रॉली गिरने पर यह हादसा हुआ है उस बिल्डिंग में निर्माण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। मजदूर छत पर चढ़कर बिना हेलमेट और बिना सुरक्षा तार के निर्माण करते हुए देखे गए हैं। जो ट्राली नीचे गिरी है उसमें भी सुरक्षा तार बंधी हुई नहीं थी। यह ट्रॉली किस तरह नीचे गिरी है यह तो जांच का विषय है। लेकिन ट्रॉली फल विक्रेता के ऊपर गिरना ठेकेदार और उसके कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर कर रहा है। गनीमत है कि फल विक्रेता को ज्यादा चोट नहीं आई है। वह घायल तो हुआ है लेकिन खतरे से बाहर उसकी हालत बताई गई है। जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता का नाम तंज शाह है और वह शिवाजी नगर का रहने वाला है। वहीं ऊर्जा निगम की जूनियर इंजीनियर सरस्वती ने बताया कि लाइन ट्रिप और खंबा तिरछा होने की सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। बिजली की तार और खंभे का निरीक्षण कर रिपोर्ट एसडीओ को भेजी जा रही है। बिल्डिंग के ठेकेदार और बिल्डर पर कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है।
वहीं आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।मामले की जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।