Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करीब चार बीघा भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री और दाखिला खारिज है वह जमीन पर कब्जा लेने के लिए सरकारी दफ्तरों की खाक छानने में लगा है। सुनवाई नहीं होने से परेशान पीड़ित के दामाद ने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
शुक्रवार को ऋषिकेश के एक होटल में पोंटा साहिब हिमाचल निवासी तोताराम के दामाद इकबाल सिंह पहुंचे। इकबाल सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उनके दादा ससुर जगत राम के नाम पांच बीघा जमीन थी। जगतराम की मौत के बाद जमीन पर उनके ससुर तोताराम का हक हो गया। जमीन की रजिस्ट्री और दाखिला खारिज भी ससुर तोताराम के नाम पर है। लेकिन कुछ दबंगों ने 12 साल पहले जमीन पर कब्जा कर लिया। तभी से वह जमीन पर कब्जा लेने के लिए सरकारी दफ्तरों की खाक छानने में लगे हुए हैं। आरोप है कि जब भी वह अपनी जमीन पर जाते हैं तो कब्जेदार महिलाओं के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार का प्रयोग करते हुए मारपीट करते हैं। कई बार उन पर जानलेवा हमला भी कब्जेदार करवा चुका है। इकबाल सिंह के मुताबिक उनके साले का पैर भी एक हमले के दौरान टूटा है।आरोप है की इकबाल सिंह का पैर भी ट्रैक्टर की टक्कर मारने से दबंगों ने तोड़ा है।
इकबाल सिंह ने बताया कि एसडीएम, डीएम, कोतवाली, तहसील के वह चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद उनकी मदद कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री के पीए से भी वह मुलाकात कर मदद की गुहार लगा चुके हैं। इकबाल सिंह ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जान माल की सुरक्षा के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।