


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित कॉलोनी में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज शाम करीब 3:30 बजे 112 आपातकालीन कंट्रोल रूम को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत निर्मल ब्लॉक बी गली नंबर 2 में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे लेते युवक में कोई हलचल नहीं है। पुलिस ने युवक के कपड़ों की तलाशी ली तो कोई भी आइडेंटी कार्ड कपड़ों से नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की फिर भी युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और युवक को ऋषिकेश एम्स लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।
आईडीपीएल के एएसआई मनोज रावत ने बताया कि पुलिस ने शव मिलने की जानकारी आसपास के थाना क्षेत्र को भी दे दी है और अग्रिम कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।

