Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के गंगा नगर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,दो दिन पहले ही एक बार फिर आवारा कुत्तों ने एक बच्चे और एक बुजुर्ग को काट खाया, इस बात को लेकर नगर आयुक्त से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
गंगानगर के पार्षद उमा बृजपाल राणा और पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने कहा कि बीते दिन राजेंद्र भोला का पोता आवारा कुत्तों का शिकार हुआ है साथ ही एक बुजुर्ग को भी कुत्तों ने काटा लिया है, इससे पहले भी बच्चों को और महिलाओं को कुत्तों का शिकार होना पड़ा था,एक सप्ताह के भीतर 8 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं,उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि बार-बार शिकायत के बाद भी नगर आयुक्त के द्वारा इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,उन्होंने मांग की है की इस ओर तुरंत कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा की यह बहुत ही शर्म की बात है कि कुत्तों का आतंक बताने के बाद भी नगर निगम सोया पड़ा है, नगर निगम को चेतावनी दी जाती है यदि इस और तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो हमें हमें मजबूरन नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।
वही इस संबंध में नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त ग्रीस चंद गुड़वंत से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ था उनका पक्ष आने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।