Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। 30 नवंबर को ऋषिकेश के 72 सीढ़ी के पास डूबे एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जल्लाबाद शामली निवासी 23 वर्षीय मनोज कुमार से हुई है।
बीते 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जल्लाबाद शामली से ऋषिकेश घूमने आए मनोज कुमार नाम का एक युवक 72 शिरडी के पास गंगा में नहाते हुए डूब गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर लगातार एसडीआरएफ टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया, लगातार सर्चिंग के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लग पाई। वहीं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाने के दौरान बैराज पुल के पास से डूबे हुए युवक मनोज कुमार का शव बरामद हुआ है।
एसडीआरफ की टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के परिजन शामली उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं।