Nitya Samachar UK
Rishikesh: बुजुर्गों के प्रति हमारा समाज कितना असंवेदनशील हो रहा है इसका उदाहरण है यह वीडियो जिसमें एक बहू अपने बुजुर्ग ससुर के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है।बेरहम बहू के करतूत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार स्क्रिन पर जो वीडियो आप देख रहें हैं वह उत्तरकाशी जनपद के महज कुछ किलोमीटर दूर एक गांव का है जहां एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर को महज खाना मांगने पर इतनी बुरी तराह मार रही है और सामने एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है पर पुलिस के डर से बीच बचाव नहीं कर रहा है।
पर वीडियो पुलिस को भेजने की बात कर रहा है । पहाड़ों में ऐसी घटना का होना आश्चर्यजनक जनक है क्यों कि यहां की संस्कृति में बुजुर्गों का घर पर होना खुशहाली का प्रतीक माना जाता है आधुनिकता के दौर में हमारा पढा लिखा समाज किस ओर जा रहा है उसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है और यह वीडियो जमकर वायरल ल हो रहा है। कारण कुछ भी हो लेकिन किसी को इस कदर बेरहमी से मारना भारतीय संविधान मे तो नही है। इस वीडियो को इतना शेयर करें कि गुनहगार को इसकी सजा मिल सके।
बहरहाल बताया जा रहा है कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।