


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ऋषिकेश द्वार पूर्णानंद स्टेडियम मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में व्रहद पोधरोपण किया गया। जिसमें मुखय अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध नियाल रोटरी क्लब 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया थे। मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष लगा कर हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं इसलिए हमेंअधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए |
अरुण मोगिया ने कहा कि इस वर्ष क्लब 200000 वृक्ष लगाएगा और उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ।
क्लब अहद्याक्ष संजय अग्रवाल ने कहा रोटरी क्लब इसी कड़ी में अगले महीने दोबारा विरक्षा रोपड़ का कार्येकर्म कायेगा
क्लब के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी गवर्नर भोला , असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता , प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक अग्रवाल , मनीष राजपूत क्लब सचिव संजीव शर्मा । क्लब ट्रेनर नवनीत नागलिया , सीए चंद्रशेखर ,कमल डंग विक्की कुकरेजा , गोविंद अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान, एमएस बिष्ट रविंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव सुलोचना, प्रीति पोखरियाल, ममताअग्रवाल , सुशील राणा और मीनाक्षी अग्रवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

