
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुनी की रेती थाना क्षेत्र मैं नीर गड्डू झरने के पास मर्यादाओं को तार-तार कर रहे यूको पर मुनिकीरेती पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चालान किए हैं साथ ही उनको भविष्य में यह हरकत ना दोहराने की हिदायत भी दी है,मुनी की रेती पुलिस ने दर्जन भर से अधिक हुड़दंगियों के चालान काटे हैं।
धार्मिक, पर्यटन, योग आध्यात्म की नगरी ऋषिनगरी मे अक्सर कई पर्यटक वीकेंड पर मौज मस्ती के लिए आते हैं,ऋषिकेश एक ऐसा पर्यटक स्थल है जंहा हर रविवार शनिवार को विभिन्न प्रांतो से पर्यटक सुकून के पल और प्रकृति का आनंद उठाने पहुँचते हैं जिससे गंगा घाटी पर्यटकों से पैक हो जाती है, ऐसे मे जाम की जैसी समस्या से भी लोगों को गुजराना पड़ता है, पुलिस ट्रेफिक व्यवस्थाओं को बनाने मे जुटी रहती है कि इस बीच कई हुड़दंगी पर्यटक गंगा की आस्था के साथ खिलवाड़ तो करते ही है,साथ ही, आध्यात्मिक माहौल को भी बिगाड़ने का काम करते हैं, ऐसा ही मामला आज फिर से देखने को मिला है पुलिस ने बताया कि पर्यटक स्थल नीर वाटर फ़ॉल पर औचक निरीक्षण मे देखा गया कि कुछ पर्यटक तेज साउंड मे शोर शराबा मचा रहे थे जिससे अन्य पर्यटकों को भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था,यही नहीं हुडदंगी पर्यटक जाम से जाम टकराते हुए भी नजर आये ऐसे मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 पर्यटकों का चालान किया है और 4 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की है।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिकायत मिली की नीरगढ़ झरने के पास कुछ लोगों के द्वारा हुड़दंग मचा रहे हैं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि कुछ लोग शराब पीकर गाड़ी में तेज गाना बजाते हुए और हुडदंग मचा रहे हैं ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए गए हैं।