
ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है,पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली की आईएसबीटी चौकी पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत की 101 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। ड्रग पेडलर ने लोकल सप्लायरों के नाम भी पुलिस के सामने उजागर किए हैं। जिन्हें पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान आईएसबीटी के निकट चौकी प्रभारी शिवप्रसाद डबराल ने एक होलसेल ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 10 लख रुपए कीमत की 101 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की है।
आरोपी की पहचान फरमान अली निवासी रामपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में फरमान अली ने पुलिस को बताया कि वह यह स्मैक लोकल सप्लायरों को देने के लिए रामपुर से आया था। फरमान अली ने लोकल सप्लायरों के नाम भी पुलिस के सामने उगल दिए हैं। जिनकी पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। उम्मीद है कि यदि पुलिस ईमानदारी से लोकल सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है तो शहर से नशीले पदार्थों का धंधा काफी हद तक बंद हो जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने में ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस जुट गई है, पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है।