Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश पुलिस ने 10000 का इनामी आरोपी को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार, विगत 1 वर्ष पूर्व चैन स्नैचिंग के असफल प्रयास में 1 साल से लगातार चल रहा था फरार
दिनांक 5 अगस्त 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी कि 5 अगस्त को साईं 5:45 पर मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए। उनमें से एक व्यक्ति द्वारा उतर कर किसी का पता पूछा गया तथा इसी बीच दूसरा व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन खींचने लगा। उसके द्वारा बार-बार चेन खींचने की कोशिश की गई। जब मेरे द्वारा शोर मचाया गया तो, भीड़ एकत्रित होती देख उनमें से एक ने हवा में फायरिंग की और वो सभी भाग गए। मौके पर इनके द्वारा मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP14-D-2959 एवं एक बैग छोड़कर भाग गए हैं।
महिला शिकायत करता कि उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 385/21, धारा 393 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुराने अभियुक्तों से पूछताछ में मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त करते हुए ज्ञात हुआ था कि पुराने जेल गए अभियुक्तों ने आपस में एक छोटा सा गैंग बना रखा है जो इस प्रकार की घटनाएं करता है जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा अभियोग उपरोक्त से संबंधित चार अभियुक्तों
1-विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की पुत्र राकेश त्यागी निवासी ग्राम राई थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
2-कपिल पाल उर्फ काला पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान पाल निवासी ग्राम उत्तरी रामपुरी पोस्ट एवं थाना कोतवाली सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
3-अजय पाल उर्फ बादल पुत्र विनोद पाल निवासी ग्राम बरसात थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
4-सचिन उर्फ चुन्ना पुत्र वेद पाल निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
को दिनांक 10 अगस्त 2022 को मनसा देवी गुमानीवाला से 02 देसी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ करने पर घटना उपरोक्त में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया था कि हमारे साथ उक्त घटना में संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल था। जिसको अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था।
विगत 1 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा 10000 रुपए का इनाम घोषित किया गया तथा वांछित की गिरफ्तारी हेतु ब्रीफ करते हुए आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वांछित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उच्च कोटि की पतारसि सुरागरसी करते हुए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बादस्तूर फरार चल रहा था। गठित पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई की वांछित अभियुक्त संदीप पाल जानसठ मुजफ्फरनगर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के पास रहता है जानसठ क्षेत्र पहुंचकर संदीप पाल की तलाश हेतु मुखबिर मामूर के गए तो जानकारी प्राप्त हुई कि संदीप पाल विगत कुछ समय से यमुनानगर हरियाणा में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा है जिसके पश्चात दिनांक 11 सितंबर 2022 को गठित पुलिस टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त संदीप पाल को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्त
1-संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-53/19 धारा-394 411 आईपीसी चालानी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
2-मु0अ0स0-158/19 धारा-394 411 आईपीसी चालानी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
3-मु0अ0स0-193/19 धारा-25/3 आर्म्स एक्ट चालानी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
4-मु0अ0स0-518/19 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
5-मु0अ0स0-423/16 धारा-323 504 506 354 आईपीसी चालानी थाना भोपा मुजफ्फरनगर
6-मु0अ0स0-238/20 धारा-25/3 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भोपा मुजफ्फरनगर
7-मु0अ0स0-385/21 धारा-393 420 120 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक आदित्य, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- कांस्टेबल नीरज
3- कांस्टेबल सोनी, एसओजी देहात
4- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात