Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एसओजी देहात और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 लाख कीमत की 100 ग्राम हेरोइन एक नाबालिग तस्कर के कब्जे से बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने फिलहाल अपने संरक्षण में ले लिया है। मामले में अधिक जानकारी के लिए पूछताछ जारी है।
बुधवार को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोल चक्कर के निकट पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान संदिग्ध रूप से पैदल जा रहे एक 15 वर्षीय नाबालिग को तलाशी के लिए टीम ने रोक लिया। तलाशी लेने पर नाबालिग के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग तस्कर का कहना है कि वह मध्य प्रदेश स्थित मुरैना शहर का रहने वाला है। उसके नजदीक अनु गांधी नाम का एक युवक रहता है। जिससे उसने यह हीरोइन 90 हजार रुपए नकद देकर खरीदी है। यह हीरोइन कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले सुदर्शन को देकर 6 लाख रुपए लेने का सौदा अनु गांधी से तय किया है। सुदर्शन के बारे में नाबालिग को कोई जानकारी नहीं है। कृष्णा नगर कॉलोनी के तिराहे पर हरे रंग की जैकेट पहनकर सुदर्शन ने हीरोइन लेकर रकम देने के लिए आना था। हीरोइन के डील होती इससे पहले ही पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने नाबालिग को तलाशी के लिए रोक लिया। बताया हीरोइन के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपए है। पुलिस कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले सुदर्शन की पहचान कर उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है। मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर मामले में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। नाबालिग के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाने के निर्देश विवेचना अधिकारी को दिए गए हैं।
हीरोइन पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाल एसएसआई दर्शन सिंह काला महिला एसआई सोनल पुरी आरक्षी दुष्यंत कमल जोशी नवनीत नेगी ललित विपिन भावना पंकज शामिल रहे।