


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में गुमानीवाला के पास एक महिला के साथ ATM ठगी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों में से एक को बैंककर्मी और स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा,जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया,लोगों ने ठगी करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,ठगी करने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बृहस्पतिवार की दोपहर एक महिला गुमानीवाला स्थित पंजाब सिंध बैंक के ATM में कुछ पैसे निकालने के लिए पहुंची जहां पर पहले से ही घात लगाए दो ATM ठग मौजूद थे, उन्होंने महिला के साथ पहले बातचीत की फिर जैसे ही महिला ATM केंद्र के भीतर पैसे निकालने के लिए गई तभी वे शातिर महिला के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं,जिसके बाद एक ठग के द्वारा चालाकी से महिला का ATM कार्ड उठा लेता है और बदल कर दूसरा कार्ड वहां रख देता है,इतना सबकुछ होने के बाद ATM बदलने वाले का दूसरा साथी ATM केंद्र से बाहर निकल जाता है,तभी बैंक में CCTV कैमरे को देख रहे एक बैंक कर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए ATM केंद्र पहुंच जाता है और ATM बदलने वाले को रंगे हाथ पकड़ लेता है, हालांकि ATM ठग बैंक कर्मी को धक्का देकर वहां से फरार हो जाता है, लेकिन उसका दूसरा साथी जो बाहर खड़ा होता है उसको स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया जाता है और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है यह पूरी घटना ATM केंद्र के भीतर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला ने इस पूरी घटना का CCTV फुटेज अपने Facebook पेज पर वायरल कर दिया है उन्होंने बताया कि पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

