

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में नशा करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह सार्वजनिक स्थान पर बैठकर खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई देने लगे हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ई रिक्शा के अंदर बैठ कर दो लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं। हालांकि शराब पीने वालों के चेहरे वीडियो में नहीं दिखाई गए हैं। एक महिला के द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। सोशल मीडिया पर महिला ने लिखा है कि श्यामपुर के गुर्जर प्लॉट में लगातार नशे का कारोबार फल फूल रहा है। शराब से लेकर सूखे नशे की बिक्री क्षेत्र में की जा रही है। सुबह से शाम तक घरों के आगे वाहन खड़े करके उसमें नशा करने वाले लोगों को आसानी से देखा जा सकता है। वीडियो में महिला का दावा है कि ई रिक्शा में बैठकर शराब पीने वाले लोगों का यह नजारा सुबह 10 बजे का है।
बता दें कि ज्यादातर इस समय लोग चाय नाश्ता करते हैं लेकिन जिस तरीके से सुबह-सुबह शराब पीने का नजारा वीडियो में बताया जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मामले में पुलिस से घटना का संज्ञान लेने की अपील की गई है।

