Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में करंट लगने से एक गाय और कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल गाय और कुत्ते का शव मौके पर ही पड़ा है। अभी तक नगर निगम ने शव नहीं उठाया है। लोगों ने बिजली विभाग से बिजली के पोल में आ रहे करंट को रोकने और नगर निगम से जानवरों के शव को उठाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बीती आधी रात को चंद्रेश्वर नगर के एक बिजली के पोल में अचानक करंट दौड़ गया। करंट पोल में होने की वजह से एक गाय और कुत्ता पोल से चिपक कर मर गया। सुबह लोगों ने घटना को देखा तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद लाइनमैन ने बिजली के पोल पर आ रहे करंट को रोकने के लिए लाइन को बंद किया। लोगों का कहना है कि लाइन बंद होने के बाद अभी तक बिजली विभाग के अधिकारी समय-समय पर आने वाले बिजली के पोल में करंट को रोकने के लिए नहीं आए हैं।
वहीं नगर निगम को भी गाय और कुत्ते के करंट से मारने की जानकारी दी जा चुकी है। फिर भी अभी तक जानवरों के शव को नहीं उठाया गया है। लोगों ने बिजली के पल में आ रहे करंट को बंद करने और जानवरों का शवों को उठाने की मांग दोनों विभागों के अधिकारियों से की है।