Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर के गुमानीवाला क्षेत्र में भट्टोवाला को मुख्य हाइवे से जोड़ने वाली कैनाल रोड पर पुलिया भरभरा कर गिर पड़ी। अचानक पुलिया टूटने से लोगों के आने जाने का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। अब क्षेत्रीय लोगों को करीब 5 किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर मुख्य मार्ग पर आना पड़ेगा। इस पुलिया के टूटने से पुलिया के गुणवत्ता पर जहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं वही सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए भी नजर आ रहे हैं।
रविवार की दोपहर श्यामपुर के गुमानीवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक कैनाल रोड पर भट्टोवाला के मुख्य मार्ग के बीच में पढ़ने वाली पुलिया टूट कर गिर पड़ी। गनीमत यह रही की पुलिया टूटने के दौरान कोई वाहन पुलिया के ऊपर नहीं था। इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन भी पुलिया के दोनों छोर पर फस गए। पुलिया टूटने की वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब इस पुलिया का निर्माण किया जा रहा था तभी गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने कई सवाल खड़े किए थे। मगर संबंधित विभाग ने गुणवत्ता के साथ जमकर खिलवाड़ किया। जिसका नतीजा यह निकला कि बिना बारिश के यह पुलिया धराशायी हो गई है। इस पुलिया के टूटने से करीब 10 हजार की आबादी वाले क्षेत्र की जनता को अब 5 किलोमीटर लंबा रास्ता चुनकर मुख्य मार्ग पर जाना पड़ेगा। जिससे लोगों के वाहनों में तेल की खपत भी बढ़ेगी। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण करने की मांग की है।
वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने नहीं किया है। वही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण सिंचाई विभाग ने नहीं किया है। इन दोनों विभागों के अधिकारियों के द्वारा यह बयान दिए जाने के बाद सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार पुलिया का निर्माण किस विभाग ने किया है। या यह कहें कि पुलिया निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही और गुणवत्ता के साथ किए गए खिलवाड़ की जिम्मेदारी लेने से दोनों विभाग अब बचते हुए नजर आ रहे हैं।