Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:वीरभद्र रोड स्थित एम्स ऋषिकेश के पास मुख्य मार्ग पर तेज आंधी के कारण एक विशाल पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया। सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस इसकी चपेट में आ गई।वहीं मौके कर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, पेड़ गिरने के बाद एम्स मार्ग पर यातयात काफी देर तक अवरुद्ध रहा।
एम्स के पास रोड पर व्यापारियों की ओर से मां भगवती जागरण का भंडारा चल रहा था। उपस्थित लोग इस घटना के बाद वहां से भाग गए।एम्स मार्ग के लघु व्यापारियों ने भगवती जागरण का आयोजन किया था। दोपहर के वक्त यहां भंडारा चल रहा था। काली कमली बगीचे के मुख्य द्वार के समीप एक विशाल पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा। कुछ ही पल पहले यहां से एक कार निकली थी। सड़क के किनारे कई एंबुलेंस खड़ी की गई है, एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है। एम्स और ऋषिकेश के बीच आवागमन बाधित हो गया है। बिजली का एक पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ललित शर्मा ने बताया कि जागरण के बाद भंडारा चल रहा था तभी तेज आंधी के कारण एक पेड़ सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस पर गिर गया वहीं पेड़ की चपेट में वेज बिरियानी की रेड़ी भी आ गई और वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,ललित ने बताया की जिस समय पेड़ सड़क पर गिरा उस समय वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे गनीमत रही की कोई भी व्यक्ति पेड़ की चपेट के नहीं आया,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।