Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी कि लपटे देखकर आसपास के मकान और प्रतिष्ठानों में बैठे लोगों में अफरा तफरी के साथ हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग का सुलगना अभी भी जारी है। इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है।
आपको बता दें कि आज सुबह लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम में आग की लपटे उठती हुई आसपास के लोगों ने देखी। देखते ही देखते आग की लपटे आसपास के घरों की ओर बढ़ने लगी। नजारा देखकर लोग डर गए। इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाना शुरू किया। टायर होने की वजह से आग को बुझाया थोड़ा मुश्किल हुआ। लेकिन किसी तरह फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। जिससे आग आसपास के घरों और प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंची। फिलहाल यह नहीं पता चला है कि आग किस वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारण जानने के लिए जांच में जुट गए हैं। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। फायर अधिकारी ने बताया कि रबड़ के बुरादे में संभवत किसी तरह आग लगी। जिसकी वजह से पूरे गोदाम में आग फैल गई। गनीमत यह है कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
फैक्ट्री स्वामी पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि यह फैक्ट्री काफी समय से बंद थी इसमें टायर और ट्यूब का स्क्रैप रखा हुआ था जिसमे आग लग गई थी,हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।