
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण को लेकर चल रहा आंदोलन आज आठवें दिन स्थगित हो गया है,ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल द्वारा लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अपने धरने को सशर्त स्थगित कर दिया है।
नगर के हरिद्वार रोड स्थित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के सामने पिछले 8 दिनों से कूड़ा निस्तारण को लेकर पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना चल रहा था,यह धरना पिछले 8 दिनों से जारी था, पार्षद अजीत सिंह के साथ कई अन्य पार्षद भी धरने में शामिल थे,इसके साथ ही कांग्रेस से लेकर भाजपा सहित ऋषिकेश के कई समाजसेवी भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे,बीते रोज सहायक नगर आयुक्त आंदोलन समाप्त कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन आंदोलनकारियों ने उनको वापस लौटा दिया था,आज एक बार फिर ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत धरना स्थल पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने पार्षदों से धरना समाप्त करने के लिए कहा पार्षदों के द्वारा लिखित आश्वासन देने की मांग पर नगर आयुक्त ने कूड़ा निस्तारण के लिए लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद पार्षद अजीत सिंह गोल्डी को जूस पिलाकर आठवें दिन आंदोलन को स्थगित कराया गया।
आंदोलनकारी पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने कूड़ा निस्तारण को लेकर चल रहा धरना नगर आयुक्त द्वारा लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है,उन्होंने कहा की अगर तय समय सीमा अनुसार कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू नहीं होता है तो वह 15 सितंबर से नगर निगम प्रांगण में ही आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि लिखित आश्वासन तो दिया गया है लेकिन अब देखना यह होगा कि कूड़ा निस्तारण हो पाता या नहीं,उन्होंने यह भी कहा कि वह इस आंदोलन के पक्ष में थे ही नहीं क्योंकि उनको लगता है कि किसी भी आंदोलन का वर्तमान की सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है,उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऋषिकेश में दो भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचतान की वजह से शहर की जनता पिस रही है,जयेंद्र ने कहा कि आने वाले दिनों में ऋषिकेश में एक महापंचायत बुलाई जाएगी जिसमें कूड़ा निस्तारण का प्रस्ताव रखा जाएगा पब्लिक के रुझान को देखते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
पार्षद राकेश सिंह मियां ने कहां की यह आंदोलन आज स्थित जरूर हुआ है लेकिन अगर अधिकारी अपने दिए हुए लिखित आश्वासन से डगमगाते हैं तो सड़कों पर उतर कर और सदन के भीतर जोरदार आंदोलन पार्षद संगठन भी करेगा।
पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से कूड़ा निस्तारण कार्य शुरू नहीं होता है तो नगर निगम में तालाबंदी तक की जा सकती है सभी पार्षद लामबंद होकर आंदोलन करेंगे
नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से कूड़ा निस्तारण कार्य शुरू हो जाएगा, इसको लेकर संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है,उन्होंने यह भी साफ किया कि कूड़ा निस्तारण में बजट का अभाव नहीं होने दिया जाएगा,अगले 4 से 5 वर्किंग डेज में कूड़ा निस्तारण के लिए पैसा भी निगम को मिल जाएगा, उन्होंने यह भी साफ किया कि जल्द ही ट्रेंचिग ग्राउंड के लिए चयनित की गई जगह लाल पानी बीट में कूड़ा डालना शुरू कर दिया जाएगा।