

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला थाना पुलिस ने कच्ची शराब की अवैध रूप से तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 190 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है। तस्करी में प्रयुक्त तीन बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह रेलवे अंडरपास के निकट पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान अलग-अलग समय में हरिद्वार की ओर से आ रही तीन संदिग्ध बाइकों को रोककर तलाशी ली गई। बाइकों में पीछे बंधे बैग की तलाशी में पुलिस को कच्ची शराब के पैकेट बरामद हुए। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि शराब तस्करी कर रहे युवकों की पहचान राजपाल सिंह उर्फ राजू, गुरनाम सिंह निवासी मधपुरी बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, कुलवंत सिंह निवासी नानकमत्ता उत्तराखंड के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शराब की अवैध तस्करी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस करने में लगी है।
तस्करी में प्रयुक्त तीनों बाइक पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है। बताया एक बाइक पर तो नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई मिली है। बताया नशे के खिलाफ दून पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
