Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी ब्रह्मपुरी तपोवन और आसपास के क्षेत्र में क्रिसमस व नववर्ष पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले जेल की हवा खाएंगे। पुलिस ने इन सभी क्षेत्रों में 15 स्थान ऐसे चिन्हित किए हैं जहां पिकेट लगाकर पुलिस 24 घंटे चेकिंग करेगी। इसके लिए मुनी की रेती थाने ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी मुख्यालय से मांगी है। 24 दिसंबर तक पुलिस फोर्स थाना क्षेत्र में अपने-अपने ड्यूटी संभाल लेंगे। चेकिंग के दौरान पुलिस मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने ओवरलोडिंग और हुड़दंग करने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखेगी।
इस संबंध में मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने तपोवन शिवपुरी पुलिस चौकी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों होटल, रेस्टोरेंट, जंगल कैंप और रिसोर्ट संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस ने क्रिसमस और नववर्ष आयोजित होने वाली पार्टियों के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने देर रात तक डीजे बजाने हुड़दंग करने वालों को पुलिस मुकदमा दर्ज कर जेल की हवा खिलाएगी। इस संबंध में सभी होटल रेस्टोरेंट जंगल कैंप रिसोर्ट संचालकों को बैठक कर आगाह कर दिया गया है। उनको रात 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों को शराब नहीं परोसने पर आने वाले हर पर्यटक का डाटा रजिस्टर में मेंटेन करने के साथ आईडी लेने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके अलावा पुलिस 15 स्थानों पर 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर और नशे का सामान अपने साथ लाने वालों पर पैनी नजर बनाकर रखेगी।