


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 14 पेटी शराब बरामद की है। शराब पकड़े जाने पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए रायवाला थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि तस्करों की पहचान दानिश निवासी हरिद्वार और अभिषेक निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज किया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने वालों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की है। जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखने की बात भी बताई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जनमानस के सहयोग से ही शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाई जा सकती है।






